Jamshedpur : मणिपुर राज्य मे हुए हिंसा और महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले का चौतरफा विरोध हो रहा है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में घटना के विरोध में झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. यह मार्च राजधानी रांची के हरमू चौक से निकला. इस दौरान मणिपुर में शांति बहाल करने के साथ महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की जोरदार ढ़ंग से मांग की गई. हरमू चौक से निकला यह प्रतिवाद मार्च भाजपा मुख्यालय होते हुए वापस हरमू चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
सीजीपीसी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन