Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में युवती की निर्मम हत्या के विरोध में मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के लगभग सैंकड़ों ग्रामीणों ने तिरला गांव से एक विशाल रैली निकाली. इस रैली में ग्रामीणों ने हाथों में बैनर और तख्तियां समेत मोमबत्ती लेकर नारेबाजी की. साथ ही, इस दौरान हत्याकांड में दोषी को फांसी की सजा देने के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने समेत अन्य मांग की गई. यह रैली मनोहरपुर के देवी स्थान दुर्गा पूजा पंडाल हाजरा के पास जाकर रूकी, जहां सभी लोगों ने मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रखी जाएगी.
पुलिस रही सतर्क
रैली में ग्रामीणों में भारी रोष को देखते हुए विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से काफी सतर्कता बरती गई. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर तैनात थे. ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके.
ये थे शामिल
इस रैली में बहनु तिर्की, बंधना उरांव, रोबी लकड़ा, इंद्रजीत सामड के अलावा काफी संख्या में आनंदपुर और मनोहरपुर प्रखंड के ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : किरीबुरू टाउनशिप में अवैध रूप से रहनेवालों को जगह खाली करने का नोटिस