जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार की शाम बिरसानगर निवासी लक्ष्मी कुमारी का शव टीएमएच से मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। दरअसल, सांसद विद्युत वरण महतो को बिरसानगर की महिला नेत्री सीमा दास से यह सूचना मिली की बिरसानगर निवासी निर्धन परिवार के लक्ष्मी कुमारी का टी एम एच में ईलाज के दौरान निधन हो गया है। परिजनों द्वारा ईलाज का बकाया 30 हजार रु दे पाने में असमर्थता जताने पर अस्पताल प्रबंधन दो दिनों से लक्ष्मी कुमारी के शव को परिजनों को सौंप नही रहा था। इस पर त्वरित पहल करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने अस्पताल प्रबंधन से पत्राचार किया एवं दूरभाष पर वार्ता कर ईलाज का बकाया बिल माफ कर शव परिजनों को सुपुर्द करने का आग्रह किया। साथ ही अपने स्वास्थय प्रभारी नंद किशोर शर्मा को यह निर्देशित भी किया कि शोकाकुल परिजनों को यथासंभव सहयोग कर शव को मुक्त करवाये। नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में आज टी एम एच ने बिल माफ करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके लिए मृतका के परिजनों ने सांसद विद्युत वरण महतो को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया। इधर, सांसद ने भी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।