जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के परेड को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया। इसका निरीक्षण खुद एसएसपी एम तमिल वाणन ने किया। जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत रविवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परेड में शामिल सातों टुकड़ियों व बैंड धुन के सदस्यों ने सार्जेंट मेजर ने निर्देशन में परेड किया। इस वर्ष के परेड में जिला पुलिस बल की 3 टुकड़ियां, स्काउट एवं गाइड 1, जैप-6 की 1 टुकड़ी, एनसीसी 1 तथा जिला गृह रक्षक बल की 1 टुकड़ी शामिल होगी। सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक प्लाटून में 27 सदस्य हैं। वैसे इस परेड में शामिल होने वाले सभी जवानों एवं अन्य सदस्यों की कोरोना जांच पूर्व में की जा चुकी है। एसएसपी ने बताया कि परेड के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां भी खामियां दिखी है उन्हें दूर करने के लिए कहा गया है।