जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार जगहों पर छापेमारी कर दो महिला सहित अवैध शराब के तीन कारोबारियों को एक सौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बागुनहातू और भोजपुर कॉलोनी में अवैध देसी शराब अड्डे पर छापेमारी की गई. जहां से दो महिलाओं के अलावा शराब अड्डे के संचालक चामू सरदार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने शराब अड्डे से एक सौ लीटर देशी शराब जब्त किया. हालांकि, मौके से एक अन्य शराब कारोबारी बबलू गोराई भागने में सफल रहा.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की इस अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से पास-पड़ोस के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी के आलोक में यह कार्यवाई की गई. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. फरार अभियुक्त एवं शराब कारोबारी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : मानगो में कॉन्वाई चालक के घर पर फायरिंग के मामले का खुलासा, दो पिस्तौल, एक राइफल और गोली के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा टोनी