जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत महतो पाड़ा रोड में रहने वाले समीम रहमान के घर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस ने शनिवार की रात घर में तोड़फोड़ की। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद जब घर के लोग बाहर नहीं निकले तब घर के बाहर खड़ी कार के शीशे को भी पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त कर दिए। हो-हंगामा सुनकर आस पड़ोस के लोग जब घरों से बाहर आए तब पुलिस वहां से निकल गई। घर में तोड़-फोड़ करने और हंगामा मचाने का आरोप समीम रहमान ने लगाया है। समीम रहमान के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बहू को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। बहु ने ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घर का दरवाजा नहीं खोले जाने पर पुलिस की टीम ने घर के बाहर लगभग 3 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया।
चक्रधरपुर महिला थाना में दर्ज है मामला
मिली जानकारी के अनुसार समीम रहमान की बहू ने वर्ष 2018 में कोर्ट में एक शिकयातवाद दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर चक्रधरपुर महिला थाना में उनके पुत्र समेत घर के 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इधर, इसी मामले में वारंट निर्गत होने के बाद बाद चक्रधरपुर की पुलिस देर रात जुगसलाई पहुंची।
घर में नहीं हुई तोड़फोड़: जुगसलाई थाना प्रभारी
पुरे मामले में समीम रहमान द्वारा पुलिस पर आरोप लगाये जाने के के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि चक्रधरपुर की महिला पुलिस वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार करने गई थी। परंतु घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा खुलवाने के क्रम में बस कुंडी टूटी है। घर में किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई। सुबह तक पुलिस ने घर खुलने का इंतजार किया। सुबह घर के लोगों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार भी किया।
CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस के द्वारा की गई तोड़-फोड़ की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। कैमरे में पुलिस वाले साफ़ तौर पर तोड़-फोड़ करते दिखाई दे रहे है। रात में काफी देर तक पुलिस घर के दरवाजा को खुलवाने का प्रयास करती रही। और जब घर के बाहर कोई नहीं निकला तो तोड़-फोड़ शुरू कर दी।