दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी दो जुड़वा बच्चे आपस में पेट और छाती से जुड़े हुए थे. इनका ऑपरेशन कर एम्स के डॉक्टरों ने दोनों को अलग कर दिया है और गुरुवार को तो दोनों को छुट्टी भी दे दी गयी है. आश्चर्यजनक ऑपरेशान को सफल बनाने के लिये डॉक्टर समेत कुल 64 लोगों की टीम लगी हुई थी. ऑपरेशन सफल होने के बाद डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है और परिवार के लोगों के चेहरे भी खिल गये हैं.
जुड़वा बच्चों की बात करें दोनों का लीवर भी एक-दूसरे से ही जुड़ा हुआ था. इसके अलावा फेफड़ा, छाती की हड्डियां और दिल की कुछ झिल्लियां भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. डॉक्टरों के लिए यह ऑपरेशन उतना आसान नहीं था.
9 घंटे के ऑपरेशन में लगे थे 64 सदस्य
जुड़वा को अलग करने के लिये 9 घंटे तक का ऑपरेशन किया गया. इस बीच कुल 64 सदस्य काम में लगे हुए थे. इसमें पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ डॉक्टर शामिल थे.
जन्म के पहले ही मिल गयी थी जानकारी
जुड़वा बच्चे के परिवार के लोगों को जन्म के पहले ही जानकारी मिल गयी थी कि दोनों बच्चे आपस में जुड़े हुए हैं. डॉक्टरों ने तब ही बता दिया था कि दोनों का बचना संभव नहीं है. बावजूद जुड़वा बच्चे सही-सलामत है.
आसान नहीं था पेट की दीवार को ढकना
रिद्धि-सिद्धि का ऑपरेशन करने के बाद पेट की दीवारों व अन्य हिस्से को ढकना आसान नहीं था, लेकिन धरती के भगवान से उसे भी मुमकीन कर दिखाया है. इस ऑपरेशन को प्रोफेसर मीनू बाजपेयी के नेतृत्व में किया गया.