जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन रैफ की ओर से गुरुवार को सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस शहीदों के बलिदान को याद कर मनाया गया. आयोजित समारोह में 106 बटालियन रैफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर कमांडेंट की ओर से इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया गया. साथ ही जवानों से बल की गरिमा बनाए रखने के लिये पराक्रम की परकाष्ठा तक देश सेवा के लिये प्रेरित किया.
इस मौके पर सुबह 10 बजे शहीदों के बलिदान और पराक्रम के सम्मान में उन्हें याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी. सुबह 10.30 बजे कमांडेंट की ओर से सैनिक सम्मेलन भी की गयी.
500 पौधे लगाए गये
कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिये 500 पौधे भी लगाए गये. इसी क्रम में शाम को अंतर कंपनी बॉलीबॉल का भी आयोजन किया गया. इस बीच विजेताओं के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया.
रंगारंग कार्यक्रम में झूमे लोग
स्थापना दिवस समारोह पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. मौक पर कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, सेकेंड कमांडेंट शैलेंद्र कुमार, सभी अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.