मणिपुर : मणिपुर में हुई हिंसा और दरिंदगी का मामला अब सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है. केस मिलने के बाद से ही सीबीआई की टीम एक्शन में आ गयी है. जहां मामले में मणिपुर पर नजर रखी जा रही है वहीं राज्य के बाहर भी केस को खंगालने का काम किया जा रहा है. मामले में यह भी देखने का काम किया जा रहा है कि हिंसक घटना के पीछे कहीं किसी दूसरे राज्यों का तो सहयोग नहीं मिल रहा है.
हिंसा और दरिंदगी के मामले में अबतक कुल 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अभी और मामला दर्ज होने की संभावना है. पूरे केस में अलग-अलग तरह से मामला दर्ज किया जा रहा है. जबतक केस सीबीआई के पास नहीं थी, तबतक सिर्फ पीड़ित की ओर से ही एक मामला दर्ज किया गया था. जबकि मामले में पुलिस की ओर से भी अलग से मामला दर्ज किया जाना चाहिए था.
परेड के बाद सामूहिक दुष्कर्म में भी होगा नया केस
सीबीआई की ओर से मणिपुर में महिला को नंगा कर घुमाने के मामले में भी एक नया केस करने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में अब सातवीं एफआइआर करने की योजना बनायी गयी है. मामले में गुरुवार को एक हलफनामा भी दायर किया गया है जिसे मणिपुर के बाहर केस ट्रांसफर करने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट से किया गया है.
क्या है हलफनामे में
गृह मंत्रालय ने अपने सचिव अजय भल्ला के माध्यम से जो हलफनामा दायर किया है उसमें कहा गया है कि जांच जल्द पूरी की जानी चाहिए. सुनवाई समेत पूरी केस को राज्य के बाहर ट्रांसफर करने, फास्ट ट्रैक में मामला चलाने, अबतक सात की गिरफ्तारी है और बाकी गिरफ्तारी के लिये टीम लगी हुई है. एक एसपी स्तर के अधिकारी की देख-रेख में केस को सौंपी गयी है.