Home » मणिपुर वायरल वीडियो मामले में CBI की ओर से एफआइआर
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में CBI की ओर से एफआइआर
मणिपुर में 19 जुलाई को हुए वायरल वीडियो के मामले में सीबीआई की टीम ने जांच का जिम्मा खुद पर लेते हुए एक मामला भी दर्ज कर लिया है. यह अबतक का सातवां मामला है. इसके पहले भी मामले में छह मामले दर्ज हुए थे. सीबीआई की ओर से अलग से एक मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने के साथ-साथ सीबीआई की ओर से मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
Manipur Violence : मणिपुर में 19 जुलाई को वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने मामले की जांच का जिम्मा लेने के साथ-साथ एक मामला भी दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के साथ ही जांच भी शुरु कर दी है. वायरल वीडियो 4 मई की थी, लेकिन 19 जुलाई को वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश को इसकी जानकारी मिली थी. वीडियो सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से इसका जवाब मांगा था. बाद में हलफनामा दायर कर बताया गया कि जांच की जिम्मा सीबीआई को सौंपी गयी है.
मणिपुर की वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में ही इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. लोग सिर्फ वायरल वीडियो की ही बातें कर रहे हैं. कुल मिलाकर सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जा रहा है. मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
क्या था मामला
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच 3 मई 2023 से ही विवाद चल रहा है. आदिवासी एकता मार्च 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाला गया था. इस बीच ही मैतेई समुदाय के लोगों के साथ हिंसक झड़प हो गयी थी. इस झड़प के ठीक दूसरे दिन ही कुकी समुदाय की तीन महिलाओं के सामने भाई और पिता की हत्या करने के बाद नंगा कर घुमाया गया था और एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है. घटना की लिखित शिकायत 18 मई को परिवार के लोगों ने की थी, लेकिन मामला 21 जून को दर्ज किया गया था. मामले में पहली गिरफ्तारी ढाई माह के बाद हुई थी.