जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत के चटर्जी कॉलोनी रोड नंबर-3 के रहनेवाला 39 वर्षीय रवि प्रकाश पिछले पांच दिनों से घर से लापता है. इस मामले में रवि के पिता कमलेश्वर सिंह ने साकची थाने में लिखित आवेदन दिया है. रवि साकची के मूनका कमर्शियल में काम करता था. वह बीते 25 जुलाई को घर से सुबह करीब नौ बजे अपने बाइक से साकची काम करन गया. फिर दुकान बंद होने के बाद रात करीब आठ बजे दुकान के संचालक मनोज कुमार अग्रवाल के यहां गया. उसने मनोज अग्रावल से यह कहते हुए 20 हजार रूपये की मांग की कि उसकी बेटी बीमार है, उसका इलाज कराना है.
पिता ने बयां की सच्चाई
इस पर मनोज अग्रवाल ने रवि को रूपये देते हुए उसके पिता को फोन कर पूछा कि घर में किसका तबीयत खराब है. इस पर रवि के पिता ने उन्हें बताया कि किसी की तबीयत खराब नहीं है, आप रूपये वापस ले लें. इस पर मनोज अग्रवाल ने उससे 20 हजार रूपये वापस ले लिए. उसके दूसरे दिन रवि घर से काम के लिए निकला, लेकिन न तो दुकान गया और न ही उसके बाद वापस घर ही लौटा. घरवालों के फोन करने पर उसके मोबाइल में रिंग तो होता है, लेकिन कोई उठाता नहीं है. इस बीच परिजनों ने सारे रिश्तेदारों से लेकर अन्य संभावित जगहों पर भी रवि की खोजबीन की, लेकिन अब तक उनके संबंध में कोई जनाकीर उन्हें नहीं मिल पाया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए उसके पिता ने साकची पुलिस से बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है.