जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान टैंक रोड राखाल पथ में रविवार की दोपहर पांच भाईयों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई और पथराव भी किया गया। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दो गुटों में बंटे भाई अलग-अलग थाने पर पहुंचे और हंगामा किया। दोनों गुटों की ओर से थाने में अलग-अलग लिखित रूप से शिकायत की गई है। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जमीन बटवारे को लेकर पिछले दिनों हुआ था ग्रामसभा
कदमा में 85 कट्ठा जमीन स्व. गुरुचरण सरदार के नाम पर है। गुरुचरण का पांच बेटा है। हरिराम सरदार, मोतीलाल सरदार, श्याम सरदार, मंगल उर्फ मंगरू सरदार और राजेंद्र सरदार। इसमें से राजेंद्र सरदार आदित्यपुर बनडीह में रहता है। पिछले दिनों जमीन बटवारे को लेकर ही आदिवासी समाज की ओर से ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। ग्रामसभा में ही तय हुआ था कि 24 जनवरी को जमीन का बटवारा कर दिया जाएगा।
मंगल ने फोन करके बुलाया था राजेंद्र को
रविवार को राजेंद्र अपनी टीम के साथ कदमा उलियान पहुंचा था। यहां पर वह मंगल के बनाए घर में जाने का प्रयास किया, तब वहां पर गेट में ताला लगा हुआ था। अंत में उसने चहारदीवारी को तोड़कर संकरा रास्ते से भीतर घुस गया। इसके बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इस बीच भगदड़ भी मच गई थी।
पथराव में महिलाएं भी हुई है घायल
पथराव की घटना में महिलाएं भी घायल हुई हैं। घायलों में राजेंद्र की तरफ से चार लोग और मंगल की तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है।