ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुड़ीहेंसा मध्य विद्यालय में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया. इस दौरान चोरों ने विद्यालय के रसोईघर में रखे बर्तनों की तो चोरी की ही, साथ ही वहां रखे अंडा, मशाला भी चुरा ले गए. इसके अलावा विद्यालय के एफएलएम कीट, विज्ञान कीट सहित कई समानों की भी चोरी की गई है. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को मुखिया संगीता देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे और घटना का जानकारी ली.
पूर्व में भी दो बार हो चुकी है चोरी
वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने घटना की लिखित सूचना थाना में दर्ज कराया है. मालूम हो कि इसके पूर्व में भी विद्यालय में दो बार चोरी की घटना घट चुकी है. चोरों ने सोलर, जलमिनार का सिन्टेक्स टंकी, के अलावा चावल और हारमोनियम जैसे सामानों की विद्यालय से चोरी कर ली थी.
यह कहा प्रधानाध्यापक ने
विद्यालय के प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद ने बताया कि रविवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को जब विद्यालय पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पाया, जबकि किचन और कार्यालय सामानों के साथ किट गायब था. घटना की सूचना ईचागढ़ थाना को भी दिया गया है. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशन देव महतो, राम सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान हरेन महतो समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : गैंगस्टर अमरनाथ हत्याकांड में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस के समक्ष कांड में संलिप्तता स्वीकारी