जमशेदपुर : मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर-1 के लोग बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण अपने घर में कैद हो गए हैं. पानी की निकासी नहीं रहने के कारण बरसात और नाले का पानी तालाब का रूप धारण कर लिया है. इससे स्थानीय लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से पूरी तरह टूट गया है. लोग अपने ही घर में कैद हो गए हैं. सुबह सबेरे जब लोग सो कर उठे तो देखे घर के सामने घुटने भर से ऊपर पानी जमा हुआ है. साथ ही गंदा पानी लोगों के घर में प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. जलजमाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाए, रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लोगों को नहीं मिल पा रही है. घुटने भर पानी भर जाने के कारण आज लोग अपने काम में भी नहीं जा पाए.
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय निवासी अरुण सिंह ने कहा कि मानगों नगर निगम में अनेकों बार इसकी शिकायत की गई है, पर इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है. जनप्रतिनिधियों का कभी भी दौरा क्षेत्र में नहीं हुआ है. लगभग तीन महीने से एक भी मजदूर नाली और नाले की सफाई करने नहीं आया, जिसके कारण नाली के पानी का बहाव पूरी तरह ठप हो गया है. नाले में कचरा भरे रहने के कारण बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर गया है, जिसके चलते कई घरेलू उपयोग के समान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. लोग अपने जीवन यापन करने के लिए चौकी के ऊपर चूल्ला रख कर खाना बना रहे हैं.
मूल कार्य से भटक गया है निगम : विकास सिंह
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया. उसके बाद मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो नगर निगम के अधिकारी एवं उपायुक्त दी. उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम अपने मूल कार्य से भटक गया है. निर्माणाधीन मकान के मालिकों से दिन-रात बारगेनिंग करने में लोग मशगूल रहते हैं. लोगों को मूलभूत सुविधा कैसे मिले इस पर चिंता तनिक भी नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो लोगों का पलायन शुरू हो जाएगा. विकास सिंह ने कहा कि जल्द डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम आयोजित करके नगर निगम के अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य किया जाएगा.
ये थे मौजूद
इस मौके पर अरुण सिंह, ललन प्रसाद, दरोगा सिंह, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, ईश्वरी सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, बिरेंद्र दुबे, लव सिंह, ,कुश सिंह, सुजय हलधर सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ऑन ड्यूटी रेलकर्मी उमेश कुमार की ट्रेन से कटकर मौत