जमशेदपुर : जुली घोष हत्याकांड में शुभम घोष समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग पर दो घंटे से बिष्टूपुर थाना के सामने चल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद भी जब एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन मौके पर नहीं पहुंचे तब प्रदर्शनकारियों ने सब्र का बांध तोड़ दिया और दिन के 2.30 बजे से रोड जाम कर दिया। बिष्पुर थाना गोलचक्कर के पास रोड जाम करने से स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन मौके पर सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर जाम से हटवा दिया गया।
तीन जनवरी को हुई थी हत्या
3 जनवरी को हुई थी। हत्या की घटना के 21 दिनों के बाद भी मामले में किसी को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजने के कारण मुखी समाज के नेतृत्व में धतकीडीह हरिजन बस्ती के लोग गोलबंद हो गए थे।
एसएसपी के बजाए पहुंचे सीसीआर डीएसपी, जाम हटाया, मिला आश्वासन
बिष्टूपुर थाना के सामने रोड जाम की सूचना पाकर एसएसपी तो मौके पर नहीं पहुंचे, लेकिन सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर वहां से हटवा दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम कियाजाएगा।