दिल्ली : दिल्ली में स्टंटबाजी करनेवाले युवाओं को पुलिस का भी डर नहीं है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर 30 जुलाई को वायरल किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि स्टंटबाज युवक के आगे-आगे पीसीआर वैन चल रही थी. इसके बाद स्टंट करता हुआ युवक बाइक से ठीक पीसीआर वैन के बगल से ही निकल जाता है.
स्टंटबाजी का वीडियो खुद स्टंटबाज का साथी ही बना रहा था. 21 सेकेंड के वीडियो में दो बार पुलिस वैन को सड़क पर देखा गया. वीडियो शूट रात के समय की है. सड़क पर इक्का-दुक्का वाहनों को ही देखा गया.
खतरों के खिलाड़ी बन चुके हैं नौजवान
स्टंटबाजी करनेवाले नौजवान खतरों के खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्हें न तो अपनी चिंता है और न ही पुलिसवालों से किसी तरह का डर. हालाकि दिल्ली का वीडियो वायरल होने के बाद पीसीआर डीसीपी आनंद मिश्रा ने वरीय पुलिस अधिकारियों से इसके सटीक लोकेशन की जानकारी मांगी है.
जमशेदपुर में भी होती है स्टंटबाजी
इस तरह की स्टंटबाजी सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि जमशेदपुर में भी देखने को मिलते हैं. इस बात को पुलिस भी स्वीकार करती है. हालाकि स्टंटबाजों के खिलाफ पूर्व में पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गयी थी.