दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बातचीत के लिये तैयार हो गये हैं. उन्होंने भारत को बातचीत के लिये ऑफर दिया है. शहबाज शरीफ ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. वे भारत से बातचीत के लिये पूरी तरह से तैयार हैं. कहा कि पिछले 75 सालों में तीन बार युद्ध हुए. युद्ध ने सिर्फ बेरोजगारी, गरीबी और संशाधनों की कमी को ही सामने लाया है.
1965 में कश्मीर के साथ युद्ध हुआ था. इसी तरह से 1971 में बांग्लादेश बंटवारा के समय भी युद्ध हुआ था. 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. पाकिस्तान की तीनों युद्ध में हार ही हुई थी.
पाकिस्तान है परमाणु संपन्न देश
शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है, लेकिन इसके पीछे खुद की रक्षा करने की मंशा है. ऐसा मौका नहीं आए जब इसकी जरूरत आन पड़े. अगर ऐसा हुआ भी तो उसकी जानकारी देनेवाला भी कोई नहीं बचेगा. शहबाज शरीफ ने कहा है कि युद्ध विकल्प नहीं है.