दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के घर पर ईडी की ओर से मंगलवार को छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा बताया जा रहा है. ईडी की ओर से जांच के बाद डायरेक्टरोट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक मामले में कार्रवाई की है. इसके पहले पवन मुंजाल के एक करीबी के यहां डीआरआइ की ओर से छापेमारी कर अघोषित विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया था. साथ ही सहयोगी को भी पकड़कर साथ ले गयी थी.
हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल पर आयकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. भले ही हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के मालिक के घर पर ईडी की ओर से छापेमारी की गयी है, लेकिन ही का जलवा अब भी बरकरार है. होंडा से अलग होने के बाद भी पिछले एक दशक से हीरो मोटोकॉर्प अपनी दमदार पहचान लोगों के बीच बनाए हुए है.