जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेंकेंड इंट्री पर रेलवे के बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह (54) के साथ आरपीएफ के महिला कांस्टेबल गीता कुमारी की ओर से पिटाई किए जाने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. जांच के बाद महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई होगी. घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने बताया कि मामला सामने आया है. सूचना के बाद जांच के आदेश दे दिए गये हैं. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने कहा कि महिला कांस्टेबल गीता कुमारी ने बुकिंग क्लर्क के कार्यालय में जाकर मारपीट नहीं की है. वह बाहर आया था. एक सवाल के जवाब में कमांडेंट ने कहा कि आरपीएफ को मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर एसबी सिंह का कहना है कि उन्हें बुकिंग काउंटर से बाहर बुलाया गया था. इसके बाद मारपीट की गयी थी.
सीसीटीवी फुटेज खोल रहा है घटना का राज
पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज राज खोल रहा है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला कांस्टेबल गीता कुमारी एसबी सिंह की पिटाई कर रही है. इस बीच एसबी सिंह ने महिला जवान पर हाथ तक नहीं उठाया. इस दौरान बाकी किसी ने भी आरपीएफ के तेवर को देखते हुए बीच-बचाव करने का भी प्रयास नहीं किया.