मुंबई : फिल्म लगान और देवदास को नया लूक देनेवाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का मुख्य कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. उनके निधन के बाद मुंबई मायानगरी में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनका शव सुबह एनडी स्टूडियो में पंखे से लटका हुआ देखा गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नितिन देसाई की बात करें तो उनका जन्मदिन 9 अगस्त को होनेवाला था. इसके पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जानकार लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी ही उनकी आत्महत्या का मुख्य कारण है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 10 बजे वे अपने कमरे में गये थे. इसके बाद सुबह शव फंदे पर लटका पाया गया.
परिंदा से की थी करियर की शुरुआत
नितिन देसाई ने फिल्म परिंदा से अपने करियर की शुरुआत आर्ट डायरेक्टर के रूप में की थी. इसके बाद उनकी चर्चित फिल्मों में बाजीराव मस्तानी, राजू चाचा, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, मिशन कश्मीर, प्यार तो होना ही था आदि फिल्में शामिल हैं. अपनी फिल्मों के माध्यम से वे 4 बार नेशनल अवार्ट भी ले चुके थे.