मुंबई : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में एक आरपीएफ एएसआई टीकाराम और अन्य तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला अब धीरे-धीर खुलने लगा है. घटना की रात आरपीएफ जवान चेतन ने बी- 2 कोच में यात्रा कर रहे यात्री सैय्यद एस को जबरन पैंट्री कार में लेकर गया और वहीं पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. यात्री की हत्या करने के बाद वह यात्री को काफी देर तक घूर रहा था.
बी- 5 के यात्रियों ने बंद कर लिया था भीतर से कोच का दरवाजा
बी- 5 कोच मे यात्रा करनेवाले यात्रियों ने डर के मारे कोच का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया था. इस बीच न तो कोई बाहर गया और न ही कोई बाहर से आया. जब रेल पुलिस बोरीवली स्टेशन पर पहुंची तब यात्रियों ने ट्रेन का दरवाजा खोला था.
तीन यात्रियों की गोली मारकर की थी हत्या
आरपीएफ जवान चेतन ने सोमवार की सुबह 3 रेल यात्रियों की गोली मारकर हत्या की थी. इसमें से किसी भी यात्री को कोई कसूर नहीं था. उसका तो आरपीएफ के एएसआइ टीकाराम से विवाद हुआ था. उसने टीकाराम की हत्या करने के साथ-साथ ट्रेन के अन्य तीन यात्रियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतक यात्रियों की जानकारी
मृतक यात्रियों की बात करें तो उनकी पहचान हो गयी है. इसमें पालघर के अब्दुल कादरभाई मोहम्मद सुहैन भानपुरवाला (58), बिहार के मधुबनी निवासी असगर अब्बास शेख (48) और सैय्यद एस (43) के रूप में हुई है.