जमशेदपुर : बर्मामाइंस पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी के 14 बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी थाना में एक प्रेस वार्ता कर ग्रामीण एएसपी मुकेश कुमार लुणायत ने दी. उन्होंने बताया कि बीते 29 जुलाई को बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले मनीष कुमार पाल ने अनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में थाना में आवेदन दिया था. उसके आलोक में बर्मामाइंस पुलिस ने टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ की.
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
इसमें यह जानकारी मिली की गोलमुरी के रहने वाले सूरज सिंह के घर में चोरी का बाइक मौजूद है. पुलिस ने वहां छापामारी कर उसे धरदबोचा. साथ ही, बाइक भी बरामद किया गया. पूछताछ क्रम में सूरज ने बिरसानगर मर्सी क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य साथी आयुष नाग के बारे में जानकारी दी. इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया और दोनों घर से चार मोटरसाइकिल बरामद की. उसके बाद ने सुंदरनगर के रहने वाले श्रीनाथ रजक को बाइक बिक्री करने की बात कही. वहां पहुंची पुलिस ने उसके पास से 10 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की.
नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी
पूरे घटनाक्रम के बारे में एएसपी ने बताया कि सूरज और आयुष दोनों नशे के सेवन का आदि है. उसी की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे और ढ़ाई हजार में श्रीनाथ रजक को बाइक बिक्री कर देते थे. फिर श्रीनाथ रजक उस चोरी के मोटरसाइकिल को ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को पांच से देस हजार में बिक्री कर देता था. फिलहाल पुलिस ने जिस तरह से 14 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसके बड़ी सफलता मानी जा रही है. तीनों आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को दोबारा भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल