Ranchi : बिना स्थानांतरण नीति के कर्मचारियों के किए गए अवैध स्थानांतरण को रद्द करने संबंधी मांग को लेकर के झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात किया और अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को स्थानांतरण से संबंधित तथ्यों से अवगत कराया. साथ ही, इस मामले में हस्तक्षेप कर सकारात्मक पहल करने की मांग की गई. इस पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस पर विचार कर सचिव को निर्देश दिया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना, महासचिव चंदन प्रसाद, राकेश कुमार, कमलेश दास, उत्तम कुमार, संतोष साहू, संतोष कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : मालगाड़ी के चक्कों के बीच चार बच्चों का यात्रा का वीडियो वायरल, मजाक मस्ती और खेल-खेल में मौत का सामना करते दिखे अबोध बच्चे