आदित्यपुर : विधानसभा के सत्र में कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला गरमाने लगा है. इस बीच भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना में विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ आदिवासी उत्पीड़न एक्ट के तहत मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है.
आदिवासी पर जातिसूचक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं : रमेश
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कांग्रेस विधायक के विरुद्ध लिखित शिकायत करने के बाद बताया कि इरफान अंसारी के द्वारा इस तरह का आदिवासी के ऊपर जातिसूचक टिप्पणी करना आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इरफान अंसारी के द्वारा इस तरह का कहना की बाबूलाल मरांडी आदिवासी नहीं हो सकते, आदिवासी उतना तेज नहीं हो सकता, काफी आपत्तिजनक है. भाजपा नेता ने कहा कि बाबूलाल मंराडी आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता हैं. उन्हें ऐसा कहना पूरे आदिवासी समाज के लिए सोचने का विषय है. कांग्रेस पार्टी का आदिवासियों के प्रति बहुत ही घटिया सोंच है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि आज तक 70 सालो में कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया. भाजपा ने द्रौपदी मूर्मू को राष्ट्रपति बनाकार आदिवासी समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है.
ये थे उपस्थित
इस मौके पर मुख्य रूप से अभिजीत दत्ता, विशु महतो, पवन महतो, रंजीत सांडिल, विश्वनाथ राणा, अनिल महतो, गोतम दोहरा पार्टी से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-पिस्तौल का भय दिखा छेड़खानी