हरियाणा : नूंह में हुई हिंसा के पीछे अवैध घुसपैठियों का हाथ बताया जा रहा है. इसी को ध्यान में रहते हुए हरियाणा पुलिस ने घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है. घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के झुग्गियों को जमींदोज कर दिया है. उनके झोपड़े को जमींदोज करने का काम शुक्रवार की सुबह से ही चल रही है.
हरियाणा हिंसा में कुल 6 लोगों की मौतें हो गयी है. पूरी घटना की जांच के बाद ही यह बातें सामने आयी है कि रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों का इसमें हाथ है. इसके बाद इस तरह की कड़ी कार्रवाई की गयी है.
अवैध कब्जा कर बनाया गया था झोपड़पट्टी
पुलिस को जांच में यह भी पता कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घुसपैठियों की ओर से झोपड़पट्टी बनाने का काम किया गया था. पुलिस ने 200 से ज्यादा झोपड़पट्टी को जमींदोज कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां पर बांग्लादेश से आकर भी कई लोग अवैध रूप से रह रहे थे.