Home » परसुडीह : पत्थर से कूच हत्या में 2 गिरफ्तार, 2 फरार
परसुडीह : पत्थर से कूच हत्या में 2 गिरफ्तार, 2 फरार
शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कलियाबेड़ा के निकट सुंदरनगर की तरफ जाने वाले रास्ते से परसुडीह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. तब पुलिस ने कहा था कि प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि उसकी पत्थर से कूचकर हत्या की गयी है. शव की पहचान पुलिस ने करवा ली है और मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. दो अब भी फरार है. पुलिस अभी मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. पुलिस चाह रही है कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करेंगे. गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कलियाबेड़ा के निकट 2 अगस्त को पत्थर से कूचकर बागबेड़ा संजयनगर का रहनेवाला महेश दुबे उर्फ गुड्डू की हत्या की गयी थी. पूरे मामले में परसुडीह पुलिस को सफलता भी हाथ लग गयी है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले का दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस विवाद का कारण जानने के लिए गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पूरे मामले में परसुडीह पुलिस वे बागबेड़ा संजयनगर का ही रहनेवाला प्रदीप और कोटियो को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों में रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी का रहनेवाला टेंपो मुंडा और झाबड़ा शामिल है. टेंपो मुंडा की बात करें तो उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह ट्रॉफिक कॉलोनी का रहनेवाला है और लाल वारंटी भी है.
विनोद सिंह की अवैध शराब दुकान में काम करता था महेश
महेश दुबे उर्फ गुड्डू की बात करें तो वह विनोद सिंह की अवैध शराब की दुकान में बागबेड़ा संजयनगर में काम करता था. जबकि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और कोटियो संतोष सिंह की दुकान पर चाय बेचने का काम करता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों के बीच शराब पीने-पिलाने को लेकर ही विवाद उत्पन्न हुआ होगा. इसके बाद ही महेश की पत्थर से कूचकर हत्या करने के बाद शव को कलियाबेड़ा फेंका गया होगा.
एक अगस्त से ही लापता था महेश दुबे
महेश दुबे की बात करें तो वह एक अगस्त से ही लापता था. इस संबंध में उसके परिवार के लोगों ने बागबेड़ा थाने में भी शिकायत की थी. महेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी कुछ आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.