कोटा : JEE की तैयारी कर रहा 16 वर्षीय भार्गव मिश्रा ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भार्गव बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मोतिहारी रघुनाथपुरम का रहनेवाला था. वह कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची थी और शव को शीतगृह में रखवा दिया गया. परिवार के लोगों के पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
भार्गव के परिवार के लोगों का कहना है कि भार्गव मिश्रा शुक्रवार से ही परिवार के सदस्यों का फोन रिसिव नहीं कर रहा था. इस कारण से शनिवार को इसकी जानकारी कोचिंग क्लासेस में दी गयी.
अप्रैल माह में लिया था एडमिशन
भार्गव मिश्रा ने इसी साल के अप्रैल माह में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE की कोचिंग के लिये कोटा में एडमिशन लिया था. वह कोटा के ही महावीर नगर इलाके में किराए का मकान में रह रहा था.
दरवाजा तोड़ने पर फंदे पर लटका था भार्गव
घटना की जानकारी जब भार्गव के पिता ने मकान मालिक को दी तब वे कमरे में गये. दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला. इसके बाद उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया. इस बीच देखा कि भार्गव का शव फंदे पर लटक रहा है.
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
आखिर भार्गव ने किस कारणों से आत्महत्या कर ली है इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू की गयी है और जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा. ठीक दो दिनों पूर्व मनजोत सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. मनजोत नीट की तैयारी कर रहा था. मनजोत के मामले में पुलिस ने उसके ही क्लासमेट के छह छात्रों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.