आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में हुई लूट मामले में जमशेदपुर के गिरोह का भी हाथ हो सकता है. इस तरफ जिले के एसपी डॉ विमल कुमार ने भी आशंका व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के बाद कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अपने हिसाब से मामले का उद्भेदन के लिये छापेमारी भी कर रही है. मामले का उद्भेदन भी जल्द किया जाएगा.
ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के लोगों ने बिल्कुल ही अलग तरह का मोडस अपरेंडी अपनाया है. पुलिस उस मोडस अपरेंडी वाले गिरोह का पता लगा रही है. ऐसा अर्से बाद हुआ है जब इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है.
बिना बंधक बनाए दिया घटना को अंजाम
लूट की घटना में सबसे अलग बात यह है कि बिनी किसी कर्मचारी को बंधक बनाए हुए ही घटना को अंजाम दिया गया. सिर्फ हथियार निकाला और कर्मचारियों को भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.
भीड़-भाड़ वाले जगह पर हुई वारदात
गम्हरिया लाल बिल्डिंग की बात करें तो वहां पर बराबर भीड़-भाड़ लगी रहती है. बावजूद घटना को वहीं पर अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के लिए एक बाहर रेकी कर रहा था और दो बदमाश ही भीतर घुसे हुए थे. घटना को चंद मिनटों में अंजाम देकर बदमाश निकले और फरार हो गए.
किसी तरह का सबूत नहीं छोड़ा
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुकान के भीतर किसी तरह का सबूत ही नहीं छोड़ा है. सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त तो किया ही. साथ में डीबीआर भी लेकर भाग गए. अब पुलिस के लिए मामले का उद्भेदन करने टेढ़ी खीर से कम नहीं है.