Ranchi : राजधानी रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सम्मान समारोह एवं आगामी कार्य योजनाओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान के साथ पार्टी की ओर से आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. ताकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशित कार्यक्रमों को जनसंपर्क के तहत जन-जन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही, उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इस सरकार की जनविरोधी नीतियों का जनता के बीच पर्दाफाश किया जाएगा.
राजकीय आयोजन का ब्रांडिंग करने का आरोप
वहीं अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का राजकीय आयोजन को सरकारी तौर पर अपनी ब्रांडिंग करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यक्रम को लेकर फ्लेक्स या कट आउट लगाए जा रहे हैं, उसमें झारखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र का उद्धरण होनी चाहिए थी और इस बात का टिस सभी झारखंडियों में साफ झलक रहा है.
विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना
वहीं. केंद्र की विपक्षी पार्टी के द्वारा बनाए गए I.N.D.I.A को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ डेमोक्रेटिक हाईरटी को बढ़ाने के लिए यह गठनबंधन बनाया गया है. इसका जवाब देश और झारखंड की जनता आने वाले चुनाव विपक्षी पार्टियों को देगी.
राज्य की विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस मौके पर राज्य की विधि व्यवस्था पर भी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान राज्य सरकार तुष्टीकरण की सरकार है.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : बारिश ने तमाड़-बुंडू में मचाई तबाही, ईचाडीह पुल ध्वस्त, दो सड़क भी धंसकर बहे, लोग टापू में रहने को विवश