दिल्ली : बांग्लादेश में कुरान की 45 प्रतियां जलाने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही इस्लामिक लोग भारी संख्या में पहुंच गये थे और प्रतियां जलानेवाले लोगों पर हमला कर दिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल भी पहुंच गयी थी. इस बीच झड़प भी हुई. घटना में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बांग्लादेश के सिलहट शहर के रूढ़िवादी इलाके में कुरान की प्रतियां जलाने की खबर आई है. इस काम को दो लोग ही अंजाम दे रहे थे. इसमें से एक स्कूल के प्रिंसिपल नरुर रहमान हैं और दूसरे आरोपी का नाम महबूब आलम है.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद जब पुलिस पहुंची थी, तब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कुरान पुरानी होने और शब्द मिट जाने के कारण उसे जलाने का काम किया जा रहा था.
45 प्रतियों को किया जब्त
घटना में पुलिस ने कुरान की 45 प्रतियों को जब्त कर लिया है. जब्त प्रतियों के बारे में इस्लामिक विद्वानों का कहना है कि जली हुई प्रतियों का उपयोग अब नहीं किया जा सकता है. अब इसे सम्मानपूर्वक नष्ट कर दिया जाना चाहिए.
17 करोड़ है बांग्लादेश की आबादी
बांग्लादेश की आबादी की बात करें तो 17 करोड़ है. इसमें 80 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. बाकी के 20 प्रतिशत में हिन्दू और ईसाइ शामिल हैं.
स्वीडन और डेनमार्क में भी जलाई गई थी कुरान
इसके पहले स्वीडन और डेनमार्क में भी कुरान की प्रतियां जलाई गई थी. प्रतियों को बार-बार जलाए जाने को लेकर पूरी मुस्लिम दुनिया में भारी गुस्सा है. स्वीडन में इसके पहले जनवरी में कुरान जलाई गई थी. तुर्की दूतावास के सामने कुरान की प्रतियां फाड़ने के बाद उसमें आग लगा दी गई थी.
भड़के हुए हैं मुस्लिम देश के लोग
कुरान की प्रतियां जलाए जाने की घटना से मुस्लिम देशों के लोग खासा भड़के हुए हैं. इसमें कुवैत, यूएई, अरब, मिस्त्र, तुर्की, पाकिस्तान, मोरक्को, ईरान, सऊदी आदि देश के लोग शामिल हैं. सभी मुस्लिम देशों की ओर से कुरान जलाने की निंदा की गई है.