दिल्ली : राहुल गांधी को संसद की सदस्यता मिलते ही अब भारत जोड़ा यात्रा- 2 के तहत गुजरात से लेकर मेघालय तक यात्रा करेंगे. पहले वे कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा कर चुके हैं. दूसरी पारी की शुरुआत वे गुजरात से करनेवाले हैं. हालाकि यात्रा कब से शुरु होगी अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गयी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इसकी घोषणा पत्रकारों से बातचीत में की है.
राहुल गांधी की सदस्यता वापस मिलने पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड पर है. पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. राहुल गांधी के भीतर भी जोश आ गया है. अब वे कुछ नया करने की भी सोच रहे हैं.
7 सितंबर 2022 से शुरू की थी पहली यात्रा
राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से पहली भारत जोड़ा यात्रा की शुरुआत की थी. यह यात्रा उन्होंने कन्याकुमारी से शुरु की थी. 12 राज्यों की यात्रा करने के बाद वे जम्मू कश्मीर पहुंचे थे और वहां पर यात्रा का समापन हुआ था.
4000 किलोमीटर चले थे पैदल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी 4000 किलोमीटर तक पैदल चले थे. इस बीच वे पंजाब, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश होकर गुजरे थे. इस यात्रा में उन्हें 136 दिन लगे थे.
क्यों गई थी सांसदी
आखिर राहुल गांधी की सांसदी क्यों चली गई थी. 13 अप्रैल 2019 को वे कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल गांधी के इस बयान पर ही भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसके बाद राहुल की सदस्यता चली गई थी. केस होने के बाद राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट गए थे. राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट गए. सजा पर रोक लग गई. इसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई.