चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की मुठभेड़ हुई. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान सुशांत कुमार शहीद हो गया. घटना में हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार की हालत अब भी बिगड़ी है. इलाज चल रहा है. इसके पहले मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार को गोली लगने के बाद ईलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया था. रांची मेडिका अस्पताल में सुशांत कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.
माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन छिपे हुए हैं. कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ जवान के साथ मिलकर जिला पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है.