दिल्ली : भारी बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में भारी उछाल आ गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब नेपाल से टमाटर मंगाने की भारत सोच रहा है. इसके लिए नेपाल भी तैयार हो गया है. शर्त यही है कि आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाए.
भारत की बात करें तो घर-घर में टमाटर की भारी डिमांड है. अभी दिल्ली की बात करें तो 242 रुपये किलो टमाटर मिल रहे हैं. अगर यही टमाटर नेपाल से मंगाया जाता है का इसका मूल्य 150 रुपये किलो हो सकता है. नेपाल से टमाटर मंगाने का ट्रॉयल भी किया जा चुका है. बहुत जल्द ही लोगों के हाथ नेपाल का टमाटर होगा.