दिल्ली : भारत की ओर से 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को चांद रवाना किया गया. इधर रूस की ओर से शनिवार 12 अगस्त को लुना- 25 को चांद पर भेजा गया है. रूस का लुना- 25 मात्र 10 दिनों में ही चांद पर पहुंचेगा. एक साल तक चांद पर ही रहेगा. वहीं भारत का चंद्रयान दिन सिर्फ एक माह तक ही रहेगा.
भारत का चंद्रयान-3 23 को अगस्त को और लुना- 25 अगस्त को चांद पर पहुंचेगा. लुना- 25 में रोबर और लैंडर लगा है. इसके पहले लूना- 24 चांद पर 1976 में पहुंचा था. 170 ग्राम मिट्टी लेकर लौटा था. अबतक अमेरिका, सोवियत संघ और चीन चांद तक पहुंच सका है.