जमशेदपुर : सीनी वर्कशॉप को बंद किए जाने की अटकलें कई सालों से लग रही है. इस बीच रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सभी अटकलों के बीच मेंस कांग्रेस के नेता शशि मिश्रा रेल जीएम से मिले. एसी विभाग के कर्मचारियों को 22 माह से टीए और ओटी नहीं मिल रहा है. 24 सालों से पर्मोशन भी नहीं मिली है.
कंस्ट्रक्शन विभाग के सभी कार्य सीनी वर्कशॉप में होंगे. आधुनिक मशीनों को वर्कशॉप में लगाया जाएगा. रेल जीएम सीनी वर्कशॉप में शताब्दी समारोह पर पहुंचे थे. मौके पर सीनी के सचिव संजय सिंह, टाटा के घनश्याम चौधरी, प्रभात सिंह, रवि राव मौजूद थे.