Home » JAMSHEDPUR : 1947 में तय हो गया था भारत का विभाजन होगा- कमांडेंट
JAMSHEDPUR : 1947 में तय हो गया था भारत का विभाजन होगा- कमांडेंट
समारोह में बड़ी संख्या में कदमडीह और ब्यांगबिल के स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. कमांडेंट ने लोगों को आजादी की कहानी संक्षेप में बतायी और स्कूली बच्चों से अपील की कि कल वे भी देश के सबकुछ हैं. उन्हें आजादी को जानना होगा. कैसे देश आजाद हुआ है. इस बीच शहीद हुए रैफ के जवानों के परिवार की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. समारोह में सभी लोगों ने एक-एक मुट्ठी मिट्टी घड़ा में डाला और उसे नेहरू युवा केंद्र के सुपुर्द किया गया. उसे दिल्ली भेजा जाएगा. मौके पर नेहरू युवा केंद्र की अंजली, सेकेंड कमांडेंट शैलेंद्र कुमार, सच्चिदानंद मिश्रा भी मौजूद थे.
जमशेदपुर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर में रैफ 106 बटालियन कैंप में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कमांडेंट निशित कुमार ने कहा कि 1947 में तय हो गया था भारत का विभाजन होगा. घटनायें घटी लेकिन इसे लिखा नहीं गया. पंजाब और सिंध में परिवार आज भी खंडित हैं.
कमांडेंट ने कहा कि नीली वर्दी का उदय 1952 में हुआ था. यह देश का भाईचारा बनाए हुए है. हर गांव के नागरिक को राष्ट्र का सम्मान करना चाहिए. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाइ से आगे निकलना होगा. देश आगे बढ़ रहा है. राष्ट्र भक्ति को भी प्रदर्शन करने की जरूरत है. अंत में मिट्टी को राजधानी दिल्ली भेजा गया.