दिल्ली : 14 जुलाई को चांद पर जाने के लिए निकला चंद्रयान-3 चांद के करीब पहुंच चुका है. अब चांद की दूरी महत 177 किलोमीटर ही है. चंद्रयान-4 चौथी कक्षा में पहुंच चुका है. 23 को चांद पर लैंड करने की संभावना है. चंद्रयान की गति काफी कम कर दी गयी है.
अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो चंद्रयान-3 23 अगस्त की सुबह 5.45 बजे चांद की सतह पर लैंड करेगा. इसरो का सेंटर बेंगलुरु में है और वहीं से कमांड किया जा रहा है. बताया गया है कि चंद्रयान-3 का सबकुछ काम कर रहा है. अभी चंद्रयान-3 चौथे आर्बिट में है. गोलाकार कक्षा में घूम रहा है.