चाईबासा : रेलवे मैकेनिकल विभाग के रेल अधिकारियों की तानाशाह रवैये के खिलाफ रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से सोमवार को एक बैठक चक्रधरपुर मुख्यालय में की गई। मंडल संयोजक शशि मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वरीय रेल अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन करने का काम किया जाएगा।
रेल कर्मचारियों ने लगाया है आरोप
मैकेनिकल विभाग के रेल अधिकारी तानाशाह हो गए हैं इसका आरोप रेल कर्मचारियों ने ही मेंस कांग्रेस के नेताओं से की है। तानाशाही के कारण रेल कर्मचारी प्रताड़ित हो रहे हैं। वे मानसिक तनाव में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेवार मैके निकल विभाग के अधिकारी ही होंगे।
सीनियर डीएमई से शिकायत करने का निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसकी शिकायत रेलवे के सीनियर डीएमई से की जाएगी। इसके साथ ही मामले को रेल डीआरएम विजय कुमार साहू के पास भी रखने का काम किया जाएगा। इसको लेकर डीआरएम से मिलने का समय भी मांगा गया है।
रेलकर्मियों के कारण ही रेल मंडल बना रहा कीर्तिमान
शशि मिश्रा का कहना है कि रेल कर्मचारियों की ही देन है कि इस रेल मंडल की ओर से लोडिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। ऐसे में रेल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के बजाए उन्हें प्रताड़ित करके उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में घनश्याम चौधरी, अनिल कुमार, आरके मिश्रा, बीइएस राव, शेखर राव, रतन पंडा, गौतम कुमार समेत बड़ी संख्या में मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे।