जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक स्टाल से एक्सपायरी बिस्किट मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल आज सुबह कैटरिंग इन्स्पेक्टर आरएन मिश्रा के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्टॉलों औचक निरिक्षण का काम चल रहा था। कैटरिंग इंस्पेक्टर के साथ हेल्थ इंस्पेक्टर जीतेन्द्र और डीप्युटी एसएस सुनील कुमार भी मौजूद थे। जांच के दौरान निरिक्षण टीम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार-पांच के एमएस शिव एंड संस के नाम से लाइसेंस स्टाल संख्या सात में पहुंची और फ़ूड प्रोडक्ट्स की जांच करने लगी जांच में स्टाल से टीम को बिस्किट के कुछ पैकेट्स हाथ लगे जो एक्सपायर हो चुके थे। बिस्किट पैकेट में अंकित एक्सपायरी की तारीख पार हो चुकी थी। इस मामले में जांच के बाद स्टाल से कई और एक्सपायर बिस्किट पैकेट जांच टीम ने जब्त की। बिस्किट पैकेट के जब्ती के बाद पुरे मामले में पूछताछ की जा रही है और रेलवे द्वारा स्टाल संचालक पर कड़ी कार्रवाई की तयारी की जा रही है।
ए ग्रेड स्टेशन है टाटानगर
बता दें की टाटानगर स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण और ए ग्रेड स्टेशन है। इस स्टेशन से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। देश के कोने कोने से लोग इस स्टेशन में आते हैं या फिर यहाँ से होकर गुजरते हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा दी गयी फ़ूड स्टाल से अगर एक्सपायरी और बेकार हो चुकी खाद्य पदार्थ बेची जाये तो इसका दुष्प्रभाव रेल यात्रियों की सेहत पर पड़ सकता है। बिस्किट बच्चों के खाने के लिए विशेषकर लोग खरीदते हैं, यानि की यहाँ बच्चों की जान से खिलवाड़ का भी मामला बनता है। इस मामले में रेलवे को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए सम्बंधित स्टाल संचालक पर कार्रवाई करनी चाहिए।