Home » UTTAR PRADESH : ट्रेन टॉयलेट में मासूम का पैर फंसा, मां मोबाइल पर थी बीजी
UTTAR PRADESH : ट्रेन टॉयलेट में मासूम का पैर फंसा, मां मोबाइल पर थी बीजी
जब 4 साल की बच्ची को टॉयलेट में ले जाया गया था तभी मोबाइल पर कॉल आने के कारण मां दरवाजे के बाहर निकलकर मोबाइल पर बीजी हो गई थी. किसी रेल यात्री ने 139 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी. उसके बाद ट्रेन को डेढ़ घंटे तक रोककर बच्ची का पैर सुरक्षित निकाला गया. इस बीच बच्ची घायल हो गयी थी. रेलवे स्टेशन पर ही रेले अधिकारियों की मौजूदगी में बच्ची का मरहम पट्टी किया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों को सलाह दी गयी कि मोबाइल के चक्कर में बड़ी घटना घटित हो सकती है. मोबाइल को जरूरत के समय ही हाथ लगाएं.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से खबर आयी है कि एक मां अपनी मोबाइल पर बीजी थी और 4 साल की मासूम बच्ची का पैर ट्रेन की टॉयलेट में फंस गया. बच्ची जब चिखने-चिल्लाने लगी तब मां को इसका आभास हुआ. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का पैर टॉयलेट से बाहर निकाला गया तब बच्ची ने राहत की सांस ली.
घटना 15 अगस्त को बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस ट्रेन की है. सीतामढ़ी के रहनेवाले मो. अली अपनी पत्नी फातिमा और बच्चों के साथ ट्रेन के एसी (सी-6) कोच पर यात्रा कर रहे थे. फतेहपुर के सीकरी स्टेशन के पास बच्ची का पैर टॉयलेट में फंस गया था.