Home » BIHAR : बेगुसराय तेघड़ा में सरपंच के घर के बाहर फायरिंग
BIHAR : बेगुसराय तेघड़ा में सरपंच के घर के बाहर फायरिंग
सरपंच मीना देवी के घर पर पिछले एक साल से पुलिस सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटी कर रही है. घटना के समय एक पुलिसवाला था जो सो रहा था. 17 अगस्त को ही पुलिस टीम को सरपंच के आवास से हटा लिया गया था. सिर्फ एक पुलिसवाला ही ड्यूटी कर रहा था. लुसिया अवनीश हत्याकांड का भी नामजद आरोपी है और फरार चल रहा है. वह 50 हजार का ईनामी भी है. गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
बिहार : बिहार के बेगुसराय तेघड़ा में सरपंच मीना देवी के घर के बाहर शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने फायरिंग की. बदमाश मीना देवी के पति सुबोध राय की हत्या करने की नीयत से आए हुए थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे हुए थे. बदमाशों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है.
सरपंच मीना देवी के बेटे अवनीश की हत्या शिवलोचन राय उर्फ लुसिया गैंग की ओर से 22 सितंबर 2022 को गोली मारकर कर दी गयी थी. मामले में कोर्ट में गवाही नहीं देने की धमकी भी मिल चुकी है.