Home » NEW DELHI : हीलियम का पता लगाने गया है चंद्रयान-3
NEW DELHI : हीलियम का पता लगाने गया है चंद्रयान-3
चंद्रयान-3 की बात करें तो वह 23 अगस्त को चांद पर लैंड कर सकता है. अभी वह चांद की सतह पर ही घूम रहा है. चांद पर चंद्रयान-3 करीब एक माह तक रहेगा. चांद पर अबतक चीन और अमेरिका पहुंच चुका है. चीन ने 2013 और 2018 में चांगई-3 और चांगई-4 उतारा था. इसी तरह से अमेरिका ने सबसे पहले 1976 में लूना-24 उतारा था. अब भारत और जापान चांद पर चंद्रयान-3 और लूना-25 भेजा है. इसके बाद जापान भी चांद पर जाने की तैयारी कर रहा है.
नई दिल्ली : भारत की ओर से 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को छोड़ा गया था. यह चांद पर जाकर हीलियम का पता लगाएगा. हीलियम एनर्जी का एक बड़ा सोर्स है. हीलियम गैस के परिवार में पहले स्थान पर आता है. हीलियम को सूर्य भी कहा जाता है.
हीलियम का उपयोग अनुसंधान और मौसम संबंधी जानकारी के लिए होता है. ऑटोजेनस वेल्डिंग और सिलिकॉन क्रिस्टल के रुप में ही इसका इस्तेमाल किया जाता है. पाइप लाइन में रिसाव का भी पता इससे लगाया जा सकता है. गुब्बारे फुलाने में भी हीलियम का उपयोग किया जाता है.