Home » JAMSHEDPUR : हेमंत सोरेन कर रहे सीएनटी एक्ट का उल्लंघन- सालखन
JAMSHEDPUR : हेमंत सोरेन कर रहे सीएनटी एक्ट का उल्लंघन- सालखन
सालखन मुर्मू ने कहा कि हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ें. पहले इस मामले पर जांच हो, अभिलंब कार्रवाई हो अन्यथा आदिवासी सेंगेल अभियान जनहित में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य हो सकती है. जेएमएम घूसकांड की तरह यह मामला संविधान, कानून और जनतंत्र की मर्यादाओं का हनन करता है. जनता का विश्वास चुनी हुई सरकारों पर खत्म करता है. कार्यपालिका को निष्पक्ष और निडर होकर काम करने के रास्ते को हतोत्साहित करता है. किसी भी व्यक्ति पर प्रथम दृष्टया कोई गंभीर आपराधिक मामला उस व्यक्ति को शीर्ष पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं दे सकता है. गंभीर मामले को न्यायपालिका, कार्यपालिका, मीडिया और खुद जनता को भी संज्ञान में लेना जरूरी है.
जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का कहना है कि आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सीएनटी एक्ट की बात करते हैं और खुद ही इसका उल्लंघन करते हैं. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जमीन खरीद-बिक्री डीड के मामले में जो सार्वजनिक किया है. वह एक आपराधिक मामले की पुष्टि करता है.
सोरेन परिवार पर कहा कि पहले 3.50 करोड़ रुपये में झारखंड को बेचा था. इसके बाद आदिवासियों के ईश्वर को जैनों के हाथों बेच दिया. राज्य में भ्रष्ट और फ्रॉड करने वाली सरकार काबिज है.