Ranchi : देश में पहली बार एक साथ 13 माउंट एवरेस्ट विजेताओं का जुटान राजधानी रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस के सभागार में रविवार को हुआ. सभी पर्वतारोही सीसीएल सभागार में सीसीएल और आइडियेट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन के साथ मॉडर्न पायथियन गेम्स द्वारा आयोजित एवरेस्ट समिट में अपने अनुभवों को साझा किया.
अपने अनुभव किये साझा
यह पर्वतारोही दुनिया के सबसे बड़े चुनौतियों में से एक को पार कर चुके हैं. समिट के दौरान इन्होंने अपने मीठी और कड़वी अनुभवों को साझा किया. इन्होंने अपने यात्राओं के बारे में चर्चा की और लोगों को प्रेरणा दी कि कैसे वे सफलता के शिखर तक पहुंचे.
कई शहरों के लोग भी हुए शामिल
खास बात यह रही कि पर्वतारोहण से जुड़े लोगों के अलावा इसके इच्छुक लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए. इसमें शहर के आस-पास के अलावा जमशेदपुर व अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल रहे, जिसमें यश सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे. इन सबों ने देश-दुनिया के जाने-माने पर्वतारोही से मिलकर अपने अनुभवों को साझा किया.
इन एवरेस्ट विजेताओं का हुआ जुटान
समिट में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के विजेताओं में झारखंड से प्रेमलता अग्रवाल, विनिता सोरेन, और पश्चिम बंगाल से सत्यरूप सिद्धांत, जम्मू और कश्मीर से कर्नल रणवीर जमवाल, मध्य प्रदेश से मेघा परमार, कर्नाटक से प्रियंका मोहिते, महाराष्ट्र से मनीषा वाघमारे, कुंतल जोइशर और गुजरात से अदिति वैद्य और अनुजा वैदय शामिल हुए.
अपने साहस की कहानी को किया जीवंत
सभी पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट की अपने चढ़ाई के दौरान साहस, अनुभव, और विजय की कहानियों को जीवंत किया. इस समिट का उद्देश्य युवाओं को पर्वतारोहण को लेकर जागरूक करना रहा. पर्वतारोहियों ने बताया कि असंभव लगने वाले शिखर भी साहस से जीते जा सकता हैं.