Home » NAGPUR : भाजपा नेत्री सना का इस्तेमाल हनीट्रैप के लिए करता था अमित
NAGPUR : भाजपा नेत्री सना का इस्तेमाल हनीट्रैप के लिए करता था अमित
सना हत्याकांड में शव को ठिकाने लगाने के मामले में जांच के क्रम में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव और रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. आरोपी अमित ने इसी साल 24 अप्रैल को सना खान से कोर्ट मैरिज की थी. सना की मां का आरोप है कि सना ने होटल का कारोबार चलाने के लिए अमित को 50 लाख रुपये दिया था. हनीट्रैप का क्लू सना की मां ने ही पुलिस को दिया है. हनीट्रैप का खेल के लिए अमित ने जबलपुर के पॉश इलाके में किराए का एक मकान भी ले रखा था. सना की 2 अगस्त को इसी किराए के मकान में हत्या की गयी थी.
नागपुर : नागपुर की रहनेवाली भाजपा युवा मोर्चा की महामंत्री सना खान की हत्या के 20 दिनों बाद भी पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर पायी है. मामले में आरोपी अमित साहु को पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. जांच में अब यह बात सामने आ रही है कि अमित भाजपा नेत्री का इस्तेमाल हनीट्रैप के लिए किया करता था.
आरोपी जबलपुर का कारोबारी अमित साहु पैसेवाले लोगों को अपने जाल में फांसता था. इसके बाद वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करता था. बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलिंग के रुपये को लेकर ही सना को अमित ने रास्ते से हटाया है.