जमशेदपुर : मानगो के कालिकानगर के ऊपरी छोर पर स्थित खनका के समीप लगभग एक सौ मकानों में विगत एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर भाजपा नेता विकास सिंह वहां पहुंचे और उनका दर्द साझा किया.
मंत्री के खिलाफ निकाली भड़ास
स्थानीय निवासी राजगुरु शर्मा ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि उन्होंने लगातार दस दिनों से स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मंत्री जी ने एक बार भी उनका फोन नहीं उठाया. थक हार कर उनके कार्यालय में मौजूद प्रतिनिधि से संपर्क किया. बावजूद इसके टाल मटोल का सिलसिला जारी रहा. इससे एक महीने से उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
महिलाओं ने कहा-अब पानी खरीदने का पैसा नहीं
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि हम सभी रोज कमाने खाने वाले परिवार के लोग हैं. 300 प्रति हजार लीटर की दर से हम तीन लोग चंदा करके पानी खरीदते हैं और बराबर बराबर आपस में बांट लेते हैं. पानी के बंटवारे में कई बारआपस में तू-तू, मैं-मैं भी हम लोगों के बीच हो जाता हैं. अब हम लोगों के पास पानी खरीदने के भी पैसा नहीं है.
उपायुक्त को दी जाएगी मामले की जानकारी
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी उपायुक्त के साथ नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग को दी जाएगी. साथ ही, समस्या का समाधान करने की बात कही जाएगी. फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय का हुड़का जाम करने काम करेंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर मनोज सिंह, राम पुकार पांडे, इंदु भूषण सिंह, अशोक सिंह, मो. इरफान, मो. मनान, मो. चांद, मो. सबीर, मो. मुस्ताक, भोला सिंह, गिरीश सिंह, विशाल कुमार, संदीप शर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे.