Home » Jamshedpur : सहारा सिटी दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की उठी मांग
Jamshedpur : सहारा सिटी दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की उठी मांग
पूर्व डीआईजी ने कहा कि पीड़िता के बयान के तहत मुख्य 3 अभियुक्तों के अलावा राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, डीएसपी और थाना प्रभारी सहित 22 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया था, लेकिन पुलिस के चार्ज शीट में अन्य 22 लोगो को शामिल नहीं किया गया था. जिसे लेकर अधिवक्ता ने सीआरपीसी-319 के तहत विरोध दायर की थी. इसे लेकर लगाए गए स्टे को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए सभी 22 नामजद के खिलाफ लोअर कोर्ट को ट्रायल चलाने का आदेश है. इसी को लेकर पूर्व डीआईजी ने पीड़त परिवार समेत अन्य को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
जमशेदपुर : शहर के चर्चित सहारा सिटी दुष्कर्म मामले में पीड़िता और उसके परिवार के साथ वकील को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग उठने लगी है. यह मांग कोल्हान के पूर्व डीआइजी सह भाजपा नेता राजीव रंजन ने की है. उनका कहना है कि मामले के नामजद में कुछ रसूखदार शामिल हैं. ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन को पीड़िता, उसके परिवार और वकील को सुरक्षा देनी चाहिए. ताकि आरोपियों पर भयमुक्त होकर कार्रवाई की जा सके. साथ ही, पूर्व डीआईजी ने अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की भी मांग की है. वे मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
यह है मामला
उन्होंने बताया कि मामला 2019 में मानगो सहारा सिटी के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का है. घटना को लेकर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें तीन मुख्य अभियुक्तों के अलावे 22 अन्य अभियुक्त भी शामिल है. उन पर हाईकोर्ट ने विगत डेढ़ वर्ष से स्टे लगाया था.