जमशेदपुर : शहर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था एक्सएलआरई में पीजीडीएम जीएम के विद्यार्थियों की ओर से फायरसाइड चैट-2023 का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में द मैथकंपनी के सीईओ सयानदेब बनर्जी उपस्थित थे. उन्होंने आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स के महत्वों से सभी को अवगत कराया. मुख्य रूप से डेटा मेकिंग, डेटा के आधार पर निर्णय लेने व इनोवेशन से संबंधित विषयों पर अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर कनगराज ने उनका स्वागत किया.
कंपनी से जुड़ी बातें की साझा
इस दौरान उन्होंने द मैथ कंपनी के बेसिक्स से जुड़ी बातें भी सभी के बीच रखी. इस दौरान सौविक रॉय ने श्री बनर्जी को स्मृति चिन्ह देकर जहां उन्हें सम्मानित किया वहीं, एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम जीएम बैच के एक छात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : बागबेड़ा में श्री मनोकामनेश्वर नाथ शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली जलाभिषेक यात्रा, बोलबम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र