Home » DELHI : अस्त्र मिसाइल एक वार में दुश्मन का करेगा खात्मा
DELHI : अस्त्र मिसाइल एक वार में दुश्मन का करेगा खात्मा
अस्त्र मिसाइल 15 किलोग्राम तक का हथियार लेकर जा सकती है. मिसाइल पर ड्यूल थ्रस्ट पल्स्ड रॉकेट मोटर लगा है. मोटर ही इसे स्पीड देता है. आगे चलकर इस मिसाइल में तेजस एमके 2 भी लगाए जाने की योजना है. यह मिसाइल हवा से हवा में भी वार करने की छमता रखती है. मिसाइल को डीआरडीओ ने डिजाइन किया है.
दिल्ली : भारत की ओर से स्वदेशी अस्त्र मिसाइल बनाया गया है. यह एक वार में ही दुश्मन का खात्मा कर देगा. इसकी स्पीड 5 हजार 556.6 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिस रफ्तार से यह चलती है उसके हिसाब से दुश्मन का बच पाना किसी भी सूरत में आसान नहीं है. इसकी खासियत यह भी है कि इसे रास्ते में भी अपडेट किया जा सकता है.
अस्त्र मिसाइल अपना निशाना साधने के बाद विष्फोट करता है. यह 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. अस्त्र मिसाइल अभी ट्रॉयल में है. अभी से ही इसकी ताकत की गूंज पूरे एसिया में फैल गयी है. यह टारगेट पर पहुंचते ही विष्फोट करती है.