Home » DELHI : चंद्रयान-3 के बाद सौर मिशन लॉन्च करेगा इसरो
DELHI : चंद्रयान-3 के बाद सौर मिशन लॉन्च करेगा इसरो
अबतक 22 सौर मिशन भेजे गये हैं. इसमें जर्मनी, अमेरिका और यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल है. नासा की ओर से पहला मिशन पायोनियर-5 1960 में भेजा गया था. जर्मनी ने पहला मिशन 1974 में नासा की मदद से भेजा था. 1994 योरोपियन स्पेस एजेंसी की ओर से नासा के सहयोग से पहला सौर मिशन भेजा गया था.
दिल्ली : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब इसरो की ओर से अगले माह 2 सितंबर को सौर मिशन लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. भारत का यह पहला सौर मिशन होगा. इस मिशन का नाम आदित्य-एल-1 दिया गया है. इसकी लॉन्चिंग करने की तैयारी श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से की जाएगी.
सतीश धवन स्पेश सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम देसाई का कहना है कि सूरज के इस मिशन में 127 दिन लगेंगे. इसको सूरज और धरती के बीच हैलो आर्बिट में तैनात किया जाएगी. इसी स्थान से वह सूरज का अध्ययन करेगा.